जम्मू ! खुफिया एजेन्सी के सूत्रों के मुताबिक जैस फिर से पुलवामा जैसे हमले की तैयारी में लगा हुआ है
सूत्रों के मुताबिक आतंकी फिर से फौजियों को निशाना बनाने की फिराक मई है ! इस बार आतंकी गाड़ी का कलर फौजियों की गाड़ी जैसा करेंगे जिससे उन्हें कोई पहचान न सके ! सूत्रों के मुताबिक ये हमला दो तीन दिनों के बीच हो सकता है | खुफिया एजेन्सियां इसके लिए छानबीन में लग गयी है !
previous post