संवाददाता सत्यप्रकाश
कदौरा (जालौन)। कदौरा थाने से झांसी स्थानांतरित हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री प्रकाश दुबे को आज कदौरा स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों द्वारा सम्मान सहित विदा किया गया। एव कहा गया कि उक्त थाने में उपनिरीक्षक द्वारा अपने कार्यकाल में निष्पक्ष एव न्यायप्रिय कार्य को अंजाम दिया है जिसकी समय समय पर क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंशा की गयी है। हालांकि थाने के हालात कैसे भी रहे हो परन्तु उक्त उपनिरीक्षक द्वारा धैर्यवान रहकर न्यायप्रियता को बरकरार रखा ऐसे ही कार्यो से पहचान बनाने वाले उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश दुबे को थाना प्रभारी कामताप्रसाद सहित समस्त स्टॉप व क्षेत्रीयजन व पत्रकारगणों द्वारा माला पहनाकर विदा किया गया।
previous post
1 comment