विशाल भटनागर
कैराना। लॉक डाउन को लेकर पूरे देश में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है,ओर पुलिस सख्ती भी बरत रही है,लेकिन कुछ लोगों ने लॉक डाउन का मजाक बनाकर रख दिया है। ऐसा ही कैराना में भी देखने को मिल रहा है,बात करे तो पुलिस को बाइक पर आता देख लोग अपने अपने घरों की ओर दौड़ लगा देते है,लेकिन जब पुलिस की बाइक निकल जाती है तो फिर से खड़े होकर लॉक डाउन का मजाक बनाते है,नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा,शेखभहद्दा,इमामबाड़ा,घोसा चुंगी,सहित कई मोहल्लो के यही हाल है,तो सवाल उठता है,आखिर ये लोग सरकार के आदेशों की हवा क्यों निकाल रहे है,या फिर पुलिस का इनपर कोई खोफ नहीं है।हलाकि गत शुक्रवार की देर शाम लॉक डाउन का पालन करने को लेकर पुलिस के साथ कुछ लोगो ने बदसलूकी की थी,जिसमे पुलिस ने दर्जनभर लोगो का शांति भंग करने की धाराओं में चलानी कार्यवाई की है।
next post