मध्य प्रदेश देवास आशीष तिवारी
कांटाफोड़ – खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान व बागली विधायक पहाड़ सिंह कनोजे दोनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा लॉक डाउन के दौरान बाहरी क्षेत्र प्रदेशों में फसे मजदूरों व विद्यार्थियों को वापस अपने घर लाने का प्रयास लगातार जारी है दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं इसके माध्यम से बागली विधानसभा के नागरिकों की समस्या का हल किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कनोजे के द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि राजस्थान के कोटा में यदि कोई बागली विधानसभा क्षेत्र का विद्यार्थी फसा हो तो जल्द ही उनके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें कांटाफोड़ के राजस्थान कोटा में फंसे विद्यार्थी आशीष पिता भागीरथ टाटू को वापस मध्यप्रदेश लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में यदि कोई अन्य विद्यार्थी भी राजस्थान में हो तो विधायक या सांसद हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। विधायक हेल्पलाइन नंबर 9691271949 सांसद हेल्पलाइन नंबर 8878747877 जारी किए गए हैं। दोनों ही जनप्रतिनिधि के द्वारा इस संकट की घड़ी में अपने अपने क्षेत्र के मजदूर गरीब परिवारों की मदद करने के लिए कहा जा रहा है। रोजाना कई मजदूरों को अपने क्षेत्र में वापस लाने का कार्य भी इनके द्वारा किया जा रहा है।