अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है दिन प्रतिदिन किसान संगठनों द्वारा उसके साथ मिलकर किसान बिल के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर वापस लेने की मांग कर रहे हैं मांग पूरी ना होने पर वह दिल्ली तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दे रहे हैं ऐसा ही मामला जनपद ललितपुर के किसानों द्वारा किसान संगठनों के बैनर तले किसान विरोधी बिल वापस लिए जाने की मांग की जा रही है कि संतु मांग पूरी ना होने के चलते बुंदेलखंड किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने नेशनल हाईवे 44 पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नही होती है, तो वह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक की सरकार किसान विरोधी तीनो बिल बापिस नही लेती है। सरकार द्वारा जो बोल पास किये गए है उससे पूंजीपतियों ओर बड़े व्यापरियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और किसानो की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जाएगी, ओर किसान आत्महत्या करने को मजबूर होगा, इसलिए सरकार को तत्काल किसान विरोधी बिल बापिस लेना चाहिए। चेतावनी दी है कि किसान विरोधी बिल बापिस नही होगा तो , आंदोलन बृहद स्तर पर होगा।