0मनाया गया बदला बदला व अलग अलग
दीपक उदैनिया
माधौगढ़ (जालौन) – मंगलवार को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस में इस बार कुछ अलग व बदला बदला सा नजर अाया हालांकि यदि कहा जाये तो राष्ट्रीय पर्व की धूम पूरे भारत में रही लेकिन कोरोना काल की वैश्विक महामारी को लेकर बड़ी सतर्कता व सावधानी बरती गयी कस्बे में भी हर बार मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व में इस बार कुछ अलग ही देखा गया हालांकि कस्बे में हर बार राष्ट्रीय पर्व में विधालय व स्कूलों की रैली व नगर पंचायत , गाँधी स्मारक व पूरे नगर में पैदल भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था लेकिन इस बार सभी कार्यक्रम कोरोना काल की महामारी के चलते रोक दिये गये व शांति व विधालय व स्कूलों में ही झण्डा फैराकर 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
नगर पंचायत , कोतवाली , व तहसील परिसर में समयानुसार हुआ ध्वजा रोहण
72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कोतवाली माधौगढ़ व तहसील , नगर पंचायत में समय अनुसार ध्वजा रोहण कर राष्ट्रगान किया गया व अपने दायित्वों के प्रति अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली गयी व इस मौके पर कोतवाली में सीअो वीरेन्द्र श्रीवास्तव कोतवाल बीएल यादव व अति० इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय उपनिरीक्षक रामवीर सिंह , योगेन्द्र सिंह , पुल्लन पाल व अन्य पुलिस स्टाप मौजूद रहा व तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सालिकराम , तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति , राजस्व लेखपाल मंसूर खां अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।