दीपक उदैनिया
माधौगढ़ (जालौन) – गोहन थाना अन्तर्गत ग्राम बिजदुआँ में 52 वर्षीय शव मिलने से गाँव में सनसनी फैल गयी ।
ग्राम बिजदुआँ में शनिवार को भुजरईया तालाब के पास 52 वर्षीय अभियुक्त का शव बरामद हुआ सुबह ग्रामीण जब खेतों पर निकले तो पुलिया मे संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस दी जिसपर गोहन पुलिस मौके पर पहुँच गयी व युवक की पहचान गाँव के ही श्याम सिंह पुत्र मटरु के रुप में हुई ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्याम सिंह शराब का अत्यधिक सेवन किया करता था व मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था इसी दौरान गोहन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में बरामद कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है ।