रामपुरा (जालौन)। कस्बे के कालका देवी के मैदान में खाई मुहल्लेवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। तदुपरांत कथा स्थल पर पूजन आदि के पश्चात कथावाचक ब्रह्मलीन राजेश्वरानंद महाराज के शिष्य अंकुश महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमयी कथा का श्रवण कराया। कलश यात्रा में सबसे आगे पारीक्षत श्रीमती कुँवारी देवी पत्नी राजसिंह सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे जबकि पुरुष श्रद्धालु बैंड बाजों पर बज रहे भक्तिभाव गीतों पर हरि नाम का उच्चारण कर साथ चल रहे थे। महिलाएं आम्रपत्तों से सुसज्जित कलश सिर पर धारण कर व युवा नृत्य करते हुए कलश यात्रा में अंकुश महाराज, विशेष सहयोगी अजय प्रीतम, बॉबी, राजेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्यामू मास्टर, आलोक, शिववीर सिंह, सोमू सिंह एवं समस्त खाई मोहल्ला परिवार की माताएं बहिनें शामिल हुई।
previous post