अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सार्वजनिक तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने एवं मना करने पर ग्रामीण के साथ गाली, गलौज व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम शहजादेपुर निवासी सत्यवीर सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में आबादी से लगा हुआ सार्वजनिक तालाब है। जिसकी गाटया संख्या 05 व रकवा 0.7370 हेक्टेयर है। उक्त तालाब की भूमि पर गांव के ही श्यामबाबू, रामहेत, मूलचंद्र, राजाराम, रविंद्र व अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करा लिया है। उक्त लोग कूड़ा और गंदगी भी तालाब में ही फेंकते हैं। जिससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है। जबकि गांव के मवेशी उक्त तालाब का ही पानी पीते हैं। मना करने पर मारपीट व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। जब उसने इस बारे में शिकायत की बात कही तो जान से मारने की भी धमकी दे डाली। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।