0 अब मोहल्लेवासी पुजारी को दे रहे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। लक्ष्मी नारायण मंदिर की बांउड्रीवाल को लेकर दो पक्षों में विवाद हैं। मंदिर की जमीन में बनी बांउड्रीवाल को लेकर पुजारी के साथ मोहल्ले के लोगों ने गाली-गलौज कर दी तथा झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी है।
मंदिर के पुजारी नितीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने मंदिर की जमीन पर बांउड्रीवाल बनाई है। इस बांउड्रीवाल को लेकर मोहल्ले के विवाद कर रहे हैं। मोहल्ले के बसोरे, टिंकू, मंगल, श्यामू, बबलू, पप्पू, ममता, कुमकुम, मीनू, राजू, मनोज उनसे बुराई मानते हैं। इसी को लेकर वह उन्हें परेशान करते हैं तथा अभद्रता करते हैं। मंदिर के पुजारी का आरोप है कि ये लोग उन्हें झूठे मुकदमा में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं तथा झूठी शिकायत पुलिस से की है । पुजारी ने मामले की शिकायत डी एम से कर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।