0 वनाधिकारी महरौनी के उरई स्थित आवास से हुई थी चोरी
0 सर्राफा बाजार में बेंचे गये माल की बरामदगी में जुटी पुलिस
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने मंगलवार को 29 जनवरी को वादी जगदेव सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी के उरई स्थित आवास से भारी संख्या में नकदी, सोना, चांदी की हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुये चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सर्राफा व्यापारी को बेंचा गया सोना व चांदी की बरामदगी के प्रयास में पुलिस जुटी हुयी थी।
करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में एसपी ने बताया कि वादी जगदेव सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी जनपद ललितपुर हाल निवासी इकलासपुरा रोड नया पटेल नगर उरई के आवास से 29 जनवरी को चोरी हुई थी जिसकी उनके द्वारा अपने ही मकान में किराए से रहने वाले राजबहादुर सिंह पुत्र रामलाल, रेखा पत्नी राजबहादुर व हर्ष उर्फ हैप्पी पुत्र राजबहादुर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 072/21 धारा 380 भादवि में सदर कोतवाली मंे दर्ज कराया गया था। करोड़ों रुपये की हुई चोरी का खुलासा करने के लिये सीओ सदर संतोष कुमार के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था जिसमें 23 फरवरी को कोंच रोड कांशीराम कालौनी मोड़ से हर्ष उर्फ हैप्पी पुत्र राजबहादुर, रोहित यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासीगण नया पटेल नगर उरई, आशीष सोनी पुत्र रामतीरथ निवासी ग्राम कैथवा हाल निवासी कांशीराम कालौनी के पास उरई के साथ ही राजबहादुर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम निस्बापुर हाल निवासी नया पटेल नगर उरई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 लाख 49 हजार 500 रुपए की नकदी, एक कार स्विफ्ट नंबर यूपी 80 बीडी 0631 के साथ ही 931.630 ग्राम सोना जिसकी कीमत 47 लाख रुपए बतायी जा रही है व 490.500 ग्राम चांदी कीमत 35 हजार बरामद की। इसके अलावा गिरफ्तार चोरों ने बताया कि उनके द्वारा अन्य सर्राफा व्यापारी को सोना व चांदी बेंची है जिसे पुलिस बरामद करने के प्रयासों में जुटी हुयी है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, निरीक्षक एसओजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील पाराशर, उप निरीक्षक केबी सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, सिपाही भूपेंद्र सिंह, अश्वनी प्रताप, श्रीराम प्रजापति, निरंजन सिंह, राजीव, मनोज सोनकर, शैलेंद्र चैहान, गौरव वाजपेयी, जगदीशचंद्र, रोहित रावत, विनय प्रताप, नीतू, प्रदीप, आशुतोष सिंह, आशुतोष गौतम, मुकेश पुरोहित, पुनीत शामिल रहे।
फोटो परिचय—
करोड़ों की चोरी का खुलासा करते एसपी डा. यशीवर सिंह।