दीपक उदैनिया
माधौगढ़(जालौन) – पंचायत चुनाव की रणभेरी बजने के बाद से ही प्रत्याशियों का उत्साह चरम पर है प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जा कर हाथ जोड़ कर मत अपने पक्ष में डलवाने की अपील कर रहे है रामपुरा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम गोरा चिरैया व खैरई से प्रत्याशी अंजू देवी W./. रवि शंकर उर्फ रिंकू में भी दावेदार मतदाताओं के सुख दुख में भागीदार होकर उनकी सेवा में जुटे है हालांकि पंचायत चुनाव के आरक्षण में बदलाव को लेकर काफी फर्क पड़ा है कुछ दावेदार हताशा जाहिर कर शांत हुए तो कुछ दावेदारो को आरक्षण बदलाव के बाद से कमर कस मैदान में कूँद पड़े तो वहीं कुछ उम्मीदवारों ने सालों पहले के अपने व्रत को तोड़ दिया व चुनावी मैदान में अपने बला बल को आजमाने मैदान में उतरे है व मतदाताओं से वोट का सहयोग प्राप्त करने की कोशिश में जुटे है पंचायत चुनाव मे उतरा दावेदार अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति बनाकर मतदाताओं को लुभाना के प्रयास में जुटे हुए है ।