अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। जो भी उचित दर विक्रेता अथवा उनके संबंधी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हों वह आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। उपभोक्ताओं को निर्धारित दर और मात्रा में ही राशन सामग्री का वितरण करें। यदि निशुल्क वितरण अथवा निर्धारित मात्रा से अधिक राशन सामग्री के वितरण की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी उचित दर विक्रेता कोरोना की वैक्सीन लगवा लें। यह बात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने कही है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अमोल सिंह चैहान ने बताया कि अन्य जगहों पर ऐसी शिकायतें मिली हैं कि चुनाव में उचित दर विक्रेताओं ने अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मतदाताओं को निशुल्क राशन सामग्री अथवा निर्धारित मात्रा से अधिक राशन सामग्री का वितरण किया है। इन मामलों की जांच चल रही है। बताया कि जिले में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं। इन पंचायत चुनावों में यदि कोई उचित दर विक्रेता अथवा उसका संबंधी ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अथवा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा हो वह आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। किसी भी मतदाता को निशुल्क राशन सामग्री अथवा निर्धारित मात्रा से अधिक सामग्री का वितरण न किया जाए। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उचित दर विक्रेताओं से अपील की है कि वह सीएचसी में कोरोना की वैक्सीन लगवा लें। इसके अलावा राशन सामग्री का वितरण मास्क लगाकर करें एवं कोटा पर सैनिटाइजर भी उपलब्ध रखें।