अमृतसर । अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास रावण दहन का कर्यक्रम चल रहा था वही कुछ लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे पीछे से ट्रेन आयी जो लोगो को पटाखों की आवाज की वजह से नही समझ आयी और ट्रेन लोगो के ऊपर से गुजर गई जिसमे एक दर्जन से जयदा लोगो की मौत हो गई और कई लोग घायल है । मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है ।
previous post